किसी भी देश की तरक्की के लिए जरुरी है की वहां की आबादी शिक्षित हो और सामाजिक और आर्थिक रूप से जागरूक हो | अन्य देशों की तुलना में भारत में आज भी बहुत बड़ी आबादी अभी भी बैंकिंग की आधारभूत सर्विसेज के साथ नहीं जुडी हुई है जो की भारत की तेज ग्रोथ में बाधक बन रही है | शहरी क्षेत्रों में व्यक्ति के लिए बैंक की सर्विस के साथ जीवन आसान हुआ है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए पैसे ट्रांसफर करना हो , लोन पाना हो या बैंक खाता खुलवाना ये सभी कार्य बहुत मुश्किलों से भरे हुए है |
लोगों की इन्ही समस्याओं पर ध्यान देते हुए देश की अग्रणी फिनटेक कम्पनी paydeer ने अपने स्टोर पर बहुत सी बैंकिंग सर्विसेज के साथ बैंक अकाउंट ओपन करने की सुविधा भी प्रदान की है | Paydeer की बैंक अकाउंट ओपनिंग सर्विस के द्वारा अब कोई भी व्यक्ति बिना बैंक जाये अपने पास के ही Paydeer Store पर जाकर अपनी सुविधा के अनुसार अपने लिए बेस्ट बैंक चुन सकते है और अपना खाता खुलवा सकते है |
Paydeer के Bank Opening सर्विसेज
Saving Account करें ओपन
Paydeer की बैंक अकाउंट ओपन सर्विस के द्वारा ग्रामीण अब अपने गाँव में ही Paydeer store पर जाकर अपना बचत खाता खुलवा सकते है | बचत खाता खुलवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है | व्यक्ति Paydeer store पर अपने आधार कार्ड और अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ Paydeer स्टोर पर पहुचें | Paydeer स्टोर पर रिटेलर ग्राहक को अच्छी बैंक ब्याज दर और अन्य बैंकिंग सुविधाओं के अनुसार बैंक का चयन करने में मदद करते है | यह प्रक्रिया पूरी प्रक्रिया बहुत ही कम समय में पूरी हो जाती है और ग्राहक का बैंक अकाउंट खुल जाता है |
बचत खाता खुलवाने के फायदे
- बचत खाता खुलवाकर ग्रामीण अपने पैसे जमा करवा सकते है और उस पर अच्छा ब्याज पा सकते है |
- पैसे की जरुरत पड़ने पर बैंक से लोन ले सकते है और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है और EMI के रूप में अपना लोन चूका सकते है |
- दूर अपने परिवार के लोगों या अन्य किसी को पैसे भेज सकते है या अपने खाते में पैसे ले सकते है |
- सेविंग अकाउंट के द्वारा अपने पानी, बिजली, गैस, टेलीफोन आदि के बिलों का भुगतान कर सकते है |
- सेविंग अकाउंट होने पर व्यक्ति UPI पिन के द्वारा डिजिटल भुगतान कर सकते है |
- सेविंग अकाउंट के माध्यम से overdraft Facility, क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त कर सकते है|
Current Account करें ओपन
Paydeer की सर्विस से अब कोई भी व्यापारी अपना अकाउंट ओपन कर सकते है | Current Account का उपयोग व्यापारी वर्ग या उद्योग चलाने वाले लोग करते है | करंट अकाउंट का उपयोग कर व्यक्ति रेगुलर ट्रांजिक्शन कर सकता है इसमें पैसा जमा करने या निकालने की कोई लिमिट नहीं होती है| paydeer की सर्विस से current अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया बहुत आसान है और बिना बैंक जाये इसे पूरा किया जा सकता है | Paydeer store पर रिटेलर अकाउंट ओपन करने में मदद करते है और कुछ देर की प्रक्रिया के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाता है | करंट अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस राशि सर्वेइंग अकाउंट की तुलना में अधिक होती है |
Paydeer सर्विस से Current Account खोलने के फायदे
- करंट अकाउंट में ग्राहक को बैंक ओवरड्राफ्ट की सुविधा के द्वारा जमा राशि से अधिक राशि निकलवाने की सुविधा मिलती है |
- करंट अकाउंट में लेनदेन की कोई सीमा नहीं होती, व्यक्ति अपनी जरुरत के अनुसार कितना भी पैसा निकाल सकते है और जमा करवा सकते है |
- करंट अकाउंट के द्वारा व्यक्ति अधिक राशि को ट्रांसफर कर सकता है |
- लेनदेन पर किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है |
- इन बैंकिंग सुविधाओं के अलावा भी अन्य कई तरह की बैंकिंग सुविधाओं का लाभ करंट अकाउंट के द्वारा मिलता है |
Paydeer स्टोर पर बैंक खाता खोलने सुविधा कैसे प्राप्त करें
बैंक अकाउंट ओपन सर्विस पाने के लिए कोई भी व्यक्ति Paydeer में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है | Paydeer में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए Paydeer के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएँ और रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लीक करें | इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा जिसमें नाम, मोबाइल नंबर एवं अन्य जानकारियां मांगी जाएगी | खाली जगह में मांगी गयी जानकारी को भरें \ और अंत में सबमिट के बटन पर क्लीक करें | इस पूरी प्रक्रिया के द्वारा आपका रजिस्ट्र्रेशन का आवेदन पूरा हो जायेगा |
आगे की प्रक्रिया के लिए कम्पनी आपको कॉल करेगी और रजिस्ट्रेशन से सबंधित बाकी बची सारी जानकारियां दी जाएगी | अंत में आपके Paydeer रिटेलर की सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद आपको Paydeer Store की फ्रेंचाइजी दी जाती है | फ्रेंचाइजी ओपन करने के बाद अब आप अपने paydeer स्टोर से किसी भी व्यक्ति का बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है साथ ही अन्य बैंकिंग और वित्तीय सर्विस प्रदान कर सकते है |