1. नमस्कार दोस्तों मेरा नाम रमेश है और आज मैं आपको अपनी जिंदगी बदलने वाला अनुभव बताने जा रहा हूँ | साथियो गांव में मेरी एक छोटी सी मोबाइल की दुकान थी लेकिन उससे मैं इतना भी नहीं कमा पाता था जिससे की मेरा घर खर्च निकल जाये | ऐसे में मेरे घर में भी तनाव रहता था और बच्चों की भी सही परवरिश मैं नहीं कर पा रहा था | मैं बहुत परेशान रहने लगा था | एक दिन पेपर पढ़ते हुए मैंने पेडियर कम्पनी का ऐड देखा | जिसमें बता रखा था की नाम मात्र के निवेश के साथ छोटे दुकानदार पेडियर की बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ अपनी कमाई को बढ़ा सकते है और गांव में मिनी बैंक के रूप में काम कर सकते है | मैंने तुरंत पेडियर में फोन मिला दिया | कम्पनी की और से धीरज जी ने मुझसे बात की उन्होंने मुझे कम्पनी की सर्विसेज के बारे में बताया और किस तरह मैं पेडियर सर्विस देकर अच्छा कमीशन कमा सकता हूँ यह समझाया | उनकी बातों से मुझे विश्वास हो गया था की पेडियर के साथ मेरी जिंदगी बदल सकती है और दोस्तों मैंने सही निर्णय लेने में जरा भी देर नहीं की और पेडियर में अपना रजिस्ट्रेशन करके अपना पेडियर स्टोर खोल लिया | दोस्तों मैं आपको बता नहीं सकता की पेडियर से जुड़कर मेरी तो जिंदगी ही बदल गयी | पेडियर भारत की तेजी से बढ़ती फिनटेक कंपनी है जो देश भर के गाँवो और कस्बों में बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विस प्रदान करती है खासकर उन क्षेत्रों में जहाँ पर बैंकिंग सर्विसेज बहुत कम है, या ना के बराबर है | पेडियर की सर्विस के साथ मेरी दुकान पर ग्राहकों की संख्या बढ़ने लगी और धीरे धीरे मेरा व्यापार बढ़ गया | यकीन करिये दोस्तों मेरी कमाई हर महीने 4 गुना तक बढ़ गयी | अब तो मैं भी खुश और मेरा परिवार भी खुश है | मैंने अपने बच्चों का भी अच्छी स्कूल में एडमिशन करवा दिया है | मैंने तो पेडियर के साथ अपनी जिंदगी बदल ली और दोस्तों अगर आप भी अपनी कमाई बढ़ाना चाहते है, तो पेडियर के साथ जुड़कर अपने व्यापार को बढ़ा सकते है, और डिजिटल सर्विसेज के जरिये अपने गांव में अपने व्यापार को नयी पहचान दे सकते है |

    रमेश कुमार
  2. Paydeer has changed my life. With Paydeer Services, I can earn well, but I also get respect in the village. I had never thought, even in my dreams, that I would be able to earn so well by staying in the village. With the services of Paydeer, now my people have got the facility of bank account withdrawal and deposit facility, insurance, recharge and bill deposit facility through Aadhaar number and fingerprint in the village. Now the village people are happy with the availability of better banking services in the village, and my income has also increased. I thank Paydeer for giving me the opportunity to join him so that I became financially independent.

    Prakash mali
  3. मेरा नाम अमर है और मैं राजस्थान के जोधपुर जिले के गांव चौखा का रहने वाला हूँ | मेरा गाँव बहुत ही छोटा है और बैंकिंग सर्विसेज यहाँ बिलकुल भी नहीं है ऐसे में पैसे ट्रांसफर करवाने हो, या अपने खाते में पैसे जमा या निकलवाने हो उन्हें 20-25 किलोमीटर दूर शहर जाना पड़ता था | लेकिन जब मुझे पेडियर सर्विसेज के बारे में पता चला तो मैंने ठान लिया की मैं अपनी कमाई बढ़ाने के साथ ही कुछ ऐसा करूँगा की जिससे लोगों को भी फायदा हो | आज पेडियर की आधार से पैसा निकालना, रिचार्ज, डिश टीवी रिचार्ज, पैन कार्ड बनवाना, इन्स्योरेन्स, बैंक अकॉउंट ओपन जैसी सर्विसेज देकर लोगों की लाइफ तो आसान बना ही रहा हूँ और अच्छी कमाई भी कर रहा हूँ | मैं पेडियर कम्पनी का दिल से धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझे यह व्यापार का बेहतरीन मौका प्रदान किया है |

    अमर सिंह
  4. In my village, people had to go to the city for small work related to banking, but since I have opened a Paydeer store in the town, the people's lives have changed. Now, he can transfer his money anywhere in the country from the village. Apart from this, they are also getting information about their account balance, whether to deposit or withdraw money, bill payment, insurance and loan facility. With these services, my income has increased, and the village people are also satisfied.

    Pankaj soni
  5. जिंदगी में कब कौनसा मोड़ आपकी किस्मत पलट दे इसके बारे में कोई नहीं जानता लेकिन दोस्तों मेरी जिंदगी में भी एक समय ऐसा था जब मैं बिलकुल हताश और परेशान हो गया था | नौकरी के लिए मैंने कितने लोगों से मिन्नतें की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ | ऐसे में एक दिन मुझे पेडियर कम्पनी के बारे में पता चला | पेडियर की सर्विसेज देख कर मैंने अपने गाँव की छोटी सी दुकान में इसका स्टोर खोल लिया | बस दोस्तों उसके बाद से तो मेरी किस्मत मुझ पर ऐसी मेहरबान हुई की मेरी कमाई अच्छी होने लगी और साथ ही जो लोग मुझे आवारा समझने लगे थे अब वो भी मुझे इज्जत से अपने पास बिठाने लगे | मैं पेडियर का जितना शुक्रिया अदा करूँ कम है | पेडियर के साथ अब मैं लोगों की मदद भी कर पा रहा हूँ और अच्छी कमाई से अपने परिवार का भी ध्यान रख पा रहा हूँ |

    सुन्दर लाल मौर्य
  6. Earlier, people around me had to stand in line for hours for train tickets, but with Paydeer Services, I ended their trouble. Now I can not only book their train, bus and flight tickets from my Paydeer store, but I can also do bill payments, mobile, dish recharge so that people no longer need to go to the city for these services. I have got employment from this work, and by helping people, I am also getting their blessings.

    Abhishek moruya
  7. मेरा नाम सलीम अंसारी है और मैं राजस्थान के अलवर जिले के छोटे से गाँव शाहपुर का रहने वाला हूँ | पिछले 1 साल से मैं पेडियर की सर्विसेज के साथ जुड़ा हुआ हूँ | मुझे पेडियर सर्विसेज से बहुत लाभ हुआ है पेडियर के कारण मैं लोगों को गाँव में ही बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया करवा पाया जिससे लोगों का जीवन आसान हुआ है| अब कोई मोबाइल या डिश का रिचार्ज, पैन कार्ड बनवाना हो, मनी ट्रांसफर करनी हो, खाते में पैसे जमा करने हो या निकालने हो, बाइक या कार का इन्स्योरेन्स करवाना हो या कोई लोन लेना हो सभी मेरे पास आते है | इन सभी सर्विसेज देने के कारण मेरी कमाई तो बढ़ी ही है साथ ही पुरे गाँव में मुझे इज्जत भी मिली है | मैं पेडियर कम्पनी का शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने मुझे अपने साथ जुड़ने और व्यापार करने का अवसर प्रदान किया |

    Kassie Scribner सलीम अंसारी
  8. Our village is in a very backward area. There are no banking facilities at all. Whether depositing money in the bank, withdrawing, or sending money to an acquaintance or relative, one had to go to the city for all these works. But since I have taken the Paydeer store, my life and that of the village people have changed. People do not need to go to the city, this has saved their time and money, and I am earning good money through these services.

    Ramchandra
  9. राजस्थान के जैसलमेर जिले के छोटे से गांव मोहनगढ़ के रहने वाले विकास सिंह शेखावत ने बताया की अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद पिछले 2 वर्षों से वह बेरोजगार थे | रोजगार के लिए उन्होंने बहुत प्रयास किये लेकिन उन्हें कोई भी अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही थी | निराश होकर उन्होंने व्यापार किया लेकिन उसमें भी उन्हें सफलता नहीं मिली | उन्हें लगने लगा था की उनकी जिंदगी अभावों में ही बीतेगी लेकिन निराश होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी | और कहते है जब पुरे मन से आप प्रयास करते है तो ऊपर वाला भी किसी ना किसी रूप में आपके लिए किस्मत के दरवाजे खोल देता है | एक दिन विकास को अपने किसी जानने वाले के द्वारा paydeer के बारे में पता चला | पेडियर गांव गाँव में अपने स्टोर खोलकर लोगों को रोजगार दे रही है यह जानकर विकास के मन में उम्मीद जगी और उसने पेडियर स्टोर खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन करा दिया | उसके लिए यह इसलिए भी आसान हो गया था की इसमें उसमे केवल नाम मात्र का निवेश करना पड़ा और कमाई के लिए बहुत सारी बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विसेज मिली | विकास ने पेडियर स्टोर खोलकर लोगों को गांव में ही बैंकिंग सेवाएं जैसे AEPS सर्विस, मनी ट्रांसफर, रिचार्ज , पानी- बिजली- फोन बिल पेमेंट की सुविधा देकर अच्छा कमीशन कमाने लगा | अब विकास की तो जिंदगी ही बदल गयी | पहले परेशान सा रहने वाला विकास आज हमेशा मुस्कराता रहता है | पेडियर ने विकास के जैसे हजारों लोगों को रोजगार प्रदान किया है और आत्मनिर्भर बनाकर विकास की मुख्यधारा में शामिल किया है |

    विकास सिंह शेखावत
  10. Now my business is multiplying with Paydeer Services. Now bill payment, mobile DTH recharge, and depositing and withdrawing money in the account through Aadhaar have become easy across the country from the village. This kind of work gives me satisfaction with financial benefits.

    Surender yadav
  11. My name is Sunita. I live in a small village. Being a woman, I did not get a chance to go out and make a career, so I decided that I would make my future by staying in the village. In such a situation, Paydeer showed me the way to success. Today, I can provide many services to villagers with Paydeer, which has made their lives easier. I am getting financial benefits along with satisfaction from this work.

    Sunita sharma
  12. पेडियर की डिजिटल सेवाओं के साथ अब मैं भी लोगों की मदद कर पा रहा हूँ और साथ ही अच्छी कमाई भी कर पा रहा हूँ | जिन कामों के लिए पहले लोगों को शहर जाना पड़ता था अब पेडियर सर्विसेज से उनको गाँव में वे सभी सुविधाएं मिल जाती है |

    निशांत वर्मा
  13. Paydeer has shown a new path of development in the village through its banking and financial services but has also played an essential role in making them self-reliant by employing the youth. Today, we will tell you the story of Rajesh Gupta in the village of Kota through Paydeer Service. Rajesh had a grocery shop, but his income was significantly less. He could not understand how to increase his income. one day, he learned about Paydeer. Knowing the speciality of Paydeer services, he got registered and converted his shop into a digital shop. Now he started giving banking and services to the people in the village so that the village people do not need to go to the city. People started coming to Rajesh's shop for various services, and his earnings started increasing. Rajesh is pleased to get such a good employment opportunity in the village, due to which he can take good care of his family and has become financially self-sufficient by earning well.

    Rajesh Gupta
  14. लड़की हो तुम कुछ नहीं कर सकती” बचपन से ही ये बातें मुझे सुनने को मिलती थी लेकिन परिवार की जिम्मेदारी जब मुझ पर पड़ी तो पेडियर की सर्विसेज के द्वारा मैंने अपने परिवार को संभाला और घर की जिम्मेदारियों को पूरा किया | मेरा नाम सुनीता है मैं राजस्थान के एक छोटे से गाँव की रहने वाली हूँ | कुछ समय पहले मेरे पिताजी बीमार हो गए ऐसे में हमारे परिवार की कमाई का जरिया ही खत्म हो गया | मेरे परिवार में मैं सबसे बड़ी हूँ और भाई अभी छोटा है इसलिए पुरे परिवार की जिम्मेदारी मुझ पर आ गयी | इन विषम परिस्थितियों में मुझे साथ मिला पेडियर का | एक छोटी सी दुकान में मैंने पेडियर सर्विस की शुरुआत की और आज मैं लोगों की मनी ट्रांसफर,बैंक खाते में पैसे जमा करना या निकालना, रिचार्ज, पैन कार्ड बनाकर अच्छी कमाई भी कर रही हूँ और लोगों की मदद कर पा रही हूँ | पेडियर कम्पनी को मैं बहुत बहुत धन्यवाद देती हूँ जिसकी वजह से अब सब मुझे सम्मान देते है और समाज और परिवार में मेरी इज्जत बढ़ गयी है |

    सुनीता देवी
  15. Before joining Paydeer, I never dreamed that one day I would be able to help people along with earning good money. Today, I can facilitate people to deposit and withdraw money, transfer, recharge, and bill payments through aadhar from my Paydeer store. Earlier, For all these services, people had to go out. Today, by getting all these services in the village, the people's problems are reduced.

    Kundan Singh
  16. बचपन से ही मुझे लोगों की मदद करना अच्छा लगता था | बड़े होने के बाद अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के साथ ही मैं लोगों की मदद कर सकू यह संभव हुआ पेडियर के साथ | पेडियर कम्पनी की आधार आधारित सेवाओं और मनी ट्रांसफर जैसी सर्विस के द्वारा अब मैं गाँव में ही लोगों के पैसे उनके परिवार के सदस्यों तक पहुँचाना हो या उनके खाते में पैसे जमा करना या निकाल देता हूँ | जिससे मुझे भी आमदनी हो जाती है और उनके भी काम पुरे हो जाते है |

    ओमप्रकाश शर्मा
  17. My name is Anil, and I live in the small village of Sirmoli in Rajasthan. I wanted to help my family after completing my graduation, but I could not get a good job even after working very hard. My father's health was also bad, so I wanted to do something by staying in the village. So one day, I came to know about Paydeer. When I contacted the company for more information about Paydeer, the staff there told me about the company's services. It explained how I could open a Paydeer store in my village with minimum investment. Friends, without delay, I got registered in Paydeer. I can provide money transfer, money withdrawal from a bank account, deposit, mobile, dish recharge, bill payment service through Aadhaar number and fingerprint to the people in the village. With all these services, my earnings have increased, and everyone in the village respects me.

    Anil kumar