आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगें की AEPS क्या है, और AEPS कैसे काम करता है | कोरोना काल के बाद जहाँ अन्य देशों की अर्थववस्था रिकवर होने के लिए जद्दोजहद कर रही है वहीं भारत ने यू शेप में रिकवरी हासिल कर अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की है | पिछले महीने हुए रूस और यूक्रेन के यूद्ध का भी भारतीय अर्थववस्था पर खासा असर नहीं पड़ा है और भारत 7% से 8% की आर्थिक वृद्धि के साथ आगे बढ़ रहा है|
अब भारत के सामने जो अगला लक्ष्य है वह है चीन की आर्थिक वृद्धि को हासिल करना जिसके लिए भारत को दहाई के अंक में ग्रोथ हासिल करनी होगी| लेकिन दहाई के अंक की ग्रोथ हासिल करने के लिए भारत केवल शहरों का विकास करके ही आगे नहीं बढ़ सकता | इसके लिए भारत को अपने गांवों को भी आर्थिक और सामाजिक रूप से आगे बढ़ाना होगा जिससे भारत तेजी से आगे बढ़ सके |
AEPS की जरुरत क्यों महसूस हुई?
भारत की विकास यात्रा को समग्र रूप से आगे बढ़ाने के सामने सबसे बड़ी समस्या आ रही थी देश में बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज का गाँवों तक नहीं पहुंच पाना | जिसकी वजह से बहुत बड़ा पैसा बैंकिंग कार्यप्रणाली में शामिल नहीं हो पा रहा था| ऐसे में देश के रिजर्व बैंक ने NPCI को निर्देश दिया एक ऐसा सिस्टम बनाने का जो की भारत के उन क्षेत्रों में बैंकिंग सर्विस को पंहुचा सके जहाँ पर बैंकिंग सर्विस नहीं है या बिलकुल नाम मात्र है | NPCI ने रिजर्व बैंक के निर्देशों के आधार पर AEPS सर्विस की शुरुआत की |
AEPS की फूल फॉर्म
AEPS की फुल फॉर्म होती है Aadhaar Enabled Payment System
AEPS मीनिंग इन हिंदी
AEPS का हिंदी में अर्थ होता है आधार सक्षम भुगतान प्रणाली
AEPS क्या है?
AEPS यानि की Aadhaar Enabled Payment System को बनाया है National Payment Corporation of India ने | AEPS बैंक द्वारा निर्देशित मोडल है जो उपभोक्ता को उनके आधार नंबर और फिंगप्रिंट के आधार पर POS ( Micro ATM ) के माध्यम से वित्तीय लेनदेन की सुविधा प्रदान करना है | यह सर्विस खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र को ध्यान में रखकर बनाई गयी है | इस सुविधा के माध्यम से बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ती है और व्यक्ति आसानी से बिना बैंक नंबर बताये एक बैंक अकॉउंट से दूसरे बैंक अकॉउंट में पैसा प्राप्त कर सकते है और भेज सकते है |
AEPS कब बनाया गया?
AEPS सर्विस को वर्ष 2020 में शुरू किया गया | अपने 12 सालों की यात्रा में AEPS सर्विस ने ग्रामीणों की जिंदगी को आसान बनाया है और आज गांव में ही बैंकिंग सर्विस की सुविधा पाकर वे भी विकास की मुख्यधारा में शामिल हो पाए है |
AEPS सर्विस का लाभ कौन ले सकता है?
AEPS सर्विस आधार पर आधारित है इसलिए सबसे महत्वपूर्ण तो इसके लिए आधार कार्ड का होना है | जिस भी व्यक्ति के पास आधार कार्ड है वह AEPS सर्विस के द्वारा बैंकिंग लेनदेन कर सकता है लेकिन इसके लिए उस व्यक्ति के आधार का उसके बैंक अकाउंट से Link होना जरुरी है | Paydeer पोर्टल से ग्राहकों को
AEPS से मिलने वाली सर्विसेज
AEPS के माध्यम से 6 प्रकार की सर्विस मिलती है जिनके द्वारा ग्राहकों की बैंकिंग जरूरतें पूरी होती है आइयें जानते है कौन कौन सी सर्विस AEPS के माध्यम से मिलती है|
नकद भुगतान कर सकते है –
अचानक कोई काम आ जाये और घर में नकद नहीं हो तो शहरी लोग ATM जाकर पैसे निकाल सकते है | लेकिन गांवों में यह एक बड़ी समस्या थी ऐसे में अब AEPS सर्विस के द्वारा केवल आधार नंबर और फिंगरप्रिंट के आधार पर पैसे निकालने की सुविधा ने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की परेशानी को दूर किया है|
नकद जमा
पैसा जमा कराने के लिए अब लोगों को बैंक जाने की जरुरत नहीं है अपने पास के ही AEPS के कियोस्क से वे अपने पैसे जमा करा सकते है और अपने कीमती समय को बचा सकते है |
बैंक अकाउंट बैलेंस की जानकारी
आधार आधारित पेमेंट सर्विस के द्वारा अब कोई भी व्यक्ति अपने आधार नंबर और फिंगरप्रिंट के आधार पर बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकता है |
मिनी स्टेटमेंट
पिछले कुछ महीनों में बैंक में क्या लेनदेन किया इसकी जानकारी भी अब AEPS सर्विस के द्वारा प्राप्त की जा सकती है|
आधार टू आधार फण्ड ट्रांसफर
AEPS सर्विस के द्वारा अब एक व्यक्ति अपने आधार नंबर से दूसरे व्यक्ति के आधार नंबर पैसे ट्रांसफर कर सकता है इसके लिए उसे अपने बैंक अकाउंट दर्ज कराने की जरुरत नहीं पड़ती है |
प्रमाणीकरण
AEPS सर्विस के द्वारा आधार कार्ड के नंबर और बायोमेट्रिक का प्रमाणीकरण किया जाता है |
भीम आधार पे
जिस भी व्यक्ति के पास आधार नंबर है वह व्यक्ति भीम आधार पे से पेमेंट कर सकता है और कोई वस्तु या सेवा का भुगतान कर सकता है |
कुछ अन्य सुविधाएँ भी AEPS सर्विस के द्वारा प्रदान की जाती है आइये जानते है उनके बारे में –
ई केवाईसी
सर्वश्रेष्ठ फिंगर डिटेक्शन
डेमो प्रमाणीकरण
टोकनाइजेशन
आधार सीडिंग स्टेट्स
AEPS सर्विस बनाने का उद्देश्य
- आधार आधारित बैंकिंग सेवाओं के लिए नींव रखने के लिए
- ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिग सेवाओं को पहुंचाने के लिए
- आधार नंबर के द्वारा बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाने के लिए
- बैंकिंग सेवाओं को सुरक्षित और आसान बनाने के लिए
- भुगतान प्रणाली को डिजिटल बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए
- सामाजिक सुरक्षा योजना, नरेगा, वृद्धावस्था पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना को पात्र व्यक्ति तक सही समय पर वितरण के लिए|
AEPS सर्विस के फायदे
इस सुविधा का उपयोग करना आसान है |
प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित है |
विभिन्न बैंकों में समन्वय से लेनदेन की सुविधा |
AEPS द्वारा लेनदेन के लिए केवल आधार नंबर और बायोमैट्रिक पहचान की जरुरत होती है |
AEPS सर्विस के द्वारा सभी बैंक खाताधारक अपने
आधार प्रमाणीकरण के साथ अपने बैंक अकाउंट तक पहुंच सकते है |
सभी तरह की सरकारी योजना से मिलने वाली मदद राशि AEPS सर्विस द्वारा आसानी से प्राप्त कर सकते है |
उपभोक्ता AEPS सर्विस का उपयोग कैसे करे?
AEPS सर्विस का उपयोग करना बेहद आसान है आइये जानते है आप किस तरह AEPS सर्विस का उपयोग कर सकते है
- AEPS सर्विस के उपयोग के लिए ग्राहक PAYDEER रिटेल स्टोर जाएँ |
- Paydeer Retailar को अपने आधार नंबर और बैंक का नाम बताएं |
- ग्राहक AEPS के जिस तरह की सर्विस पाना चाहते है उस सर्विस का चयन करें |
- अपने फिंगर प्रिंट और आँखों के स्कैन से पहचान प्रमाणित करें |
AEPS से फंड़ ट्रांसफर की क्या लिमिट है?
AEPS सर्विस के लिए कोई भी फिक्स लिमिट तय नहीं की गयी है | प्रत्येक बैंक ने इसके दुरूपयोग को रोकने के लिए अलग अलग सीमा तय की है | यह लिमिट 10,000 से लेकर 50,000 तक सिमित है |
AEPS सर्विस पर कितना चार्ज लगता है?
AEPS सर्विस के लिए उपभोक्ता को किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होता है |
AEPS सर्विस प्रदान करने से रिटेलर को क्या फायदे है?
- AEPS सर्विस के द्वारा रिटेलर्स मिनी बैंकर के रूप में काम कर सकते है |
- अपने रिटेल स्टोर पर AePS की विभिन्न सर्विस प्रदान करके अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते है|
- आसान और त्वरित प्रक्रिया
- मिनी एटीएम के रूप में काम करने का अवसर |
- 24*7 सर्विस
Paydeer की AEPS सर्विस प्राप्त करने के लिए क्या करें?
PAYDEER देशभर में वित्तीय और बैंकिंग सर्विस प्रदान करने वाली फिनटेक कम्पनी है | आज Paydeer ने देशभर में अपने डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेल स्टोर बनाये है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाओं को प्रमुख रूप से देश के कोने कोने में पहुंचाया है | Paydeer का उद्देश्य लोगों को डिजिटल रूप से बैंकिंग सेवाओं को पहुँचाना है जिसमें वह तेजी से सफल होते जा रहे है |
Paydeer की AEPS सर्विस प्राप्त करने के लिए Paydeer के ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर करवाएं | इसके बाद Paydeer के द्वारा आपको कॉल किया जायेगा और रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया को समझाया जायेगा | इसके अलावा पोर्टल पर उपलब्ध नम्बरों पर कॉल करके भी Paydeer में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा |