blog

अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मनी ट्रांसफर सर्विस | Paydeer

Paydeer फिनटेक कंपनी अपने उपभोक्ताओं को बहुत सी सर्विस के साथ ही मनी ट्रांसफर सर्विस भी प्रदान कर रही है | paydeer की मनी ट्रांसफर सर्विस के  द्वारा अब रिटेलर अपने ग्राहकों के पैसे देश के किसी भी ट्रांसफर कर सकते है |

मनी ट्रांसफर सर्विस खासकर उन क्षेत्रों के लोगों के लिए खासकर लाभकारी साबित हुई है जहाँ पर बैंकिंग सेवाओं का विस्तार नहीं हुआ है | Paydeer स्टोर खुलने के कारन इन क्षेत्रों के लोगों के जीवन में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है और अब Paydeer सर्विस के द्वारा वह अपने परिवार जन रिश्तेदारों या अन्य लोगों को आसानी से पैसा ट्रांसफर कर पा रहे है | 

DMT सर्विस – DMT सर्विस का पूरा नाम है Domestic Money Transfer या इसे DMR भी कहते है | पेडियर की DMT सर्विस के द्वारा रिटेलर्स अपने ग्राहकों को मनी ट्रांसफर सर्विस की सुविधा प्रदान करते है | DMT सर्विस के द्वारा अधिकतम एक नंबर से 25,000 का ट्रांसफर कर सकते है | 

Express DMT ( X-DMR ) – एक्सप्रेस DMT सर्विस द्वारा भी देश भर में कहीं भी मनी ट्रांसफर कर सकते है | एक्सप्रेस DMT सर्विस में मनी ट्रांसफर की लिमिट 2,00,000 रूपये है | एक नंबर से एक बार में 2,00,000 रूपये तक ट्रांसफर किये जा सकते है |  

शुरू करें ऑनलाइन मनी ट्रांसफर व्यवसाय 

यदि आप बेरोजगार है या नया व्यवसाय शुरू करने की चाहत रखते है या फिर आप कोई किराना, जनरल स्टोर, ई मित्र, स्टेशनरी की दुकान करते है तो Paydeer स्टोर खोलकर लोगों को मनी ट्रांसफर सर्विस और अन्य बैंकिंग सर्विस दे सकते है | आज का समय डिजिटल है और जो व्यक्ति समय के साथ इन सर्विसेज से जुड़कर अपने व्यवसाय को डिजिटल बना लेता है वह व्यक्ति तेजी से अपनी इनकम बढ़ा सकता है | 

Paydeer की मनी ट्रांसफर बैंकिंग सर्विस के साथ अब कोई भी व्यक्ति मिनी बैंकर के रूप में कार्य कर सकता है और Paydeer पोर्टल के द्वारा लोगों के पैसे भेज सकता है | मनी ट्रांसफर सर्विस लोगों के बैंकिंग के अनुभव को बदल रही है और जीवन को आसान बना रही है | 

Paydeer सर्विस के साथ धन भेजना बहुत ही आसान हो गया है अब ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने बैंक के माध्यम से IMPS और NEFT के द्वारा तत्काल  मनी ट्रांसफर कर सकते है | इसके लिए ग्राहक को केवल अपने मोबाइल नंबर, बैंक का नाम, खाता संख्या और IFSC कोड की जरुरत होती है | 

Paydeer की मनी ट्रांसफर सर्विस द्वारा ग्राहक देश भर में कहीं भी और कभी भी पैसे ट्रांसफर कर सकता है | Paydeer रिटेलर्स जुड़े हुए है देश भर के राष्ट्रीयकृत बैंकों और निजी बैंकों के साथ जिससे मनी ट्रांसफर भेजना बेहद आसान हो जाता है | 

Paydeer मनी ट्रांसफर सर्विस के फायदे – 

तत्काल ट्रांसफर – Paydeer रिटेल स्टोर से ग्राहक अब तत्काल अपना पैसा देश के किसी भी बैंक में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है | 

सुरक्षित मनी ट्रांसफर सुविधा – Paydeer से मनी ट्रांसफर सर्विस पर सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जाता है इसलिए यह पूरी तरह सुरक्षित है | 

24 घंटे सुविधा – बैंक केवल सुबह 9 से 6 बजे तक खुलते है लेकिन अब Paydeer पोर्टल के ग्राहक दिन के पुरे 24 घंटे में कभी भी मनी ट्रांसफर कर सकते है |

छुट्टी के दिन भी मनी ट्रांसफर की सुविधा – बैंक में रविवार और अन्य सार्वजानिक अवकाश की छुट्टी रहती है लेकिन अब रिटेलर रविवार और अन्य छुट्टियों पर भी मनी ट्रांसफर सर्विस की सुविधा प्रदान कर सकते है | 

पैसे भेजना हुआ सुविधाजनक – अब पेडियर सर्विस के द्वारा मनी ट्रांसफर करना बेहद आसान हो गया है और खासकर ग्रामीण अब अपने पास के Paydeer रिटेल स्टोर से आसानी से मनी ट्रांसफर कर सकते है | 

सर्व उपलब्ध सेवा – मनी ट्रांसफर सर्विस से देश के सभी सार्वजानिक और निजी बैंक जुड़े हुए है जिससे अब आप अपने स्थान से देश में कही भी पैसा ट्रांसफर कर सकते है | 

Paydeer के साथ Money Transfer Service की सुविधा कैसे शुरू करें 

पेडियर के साथ Money Transfer की सर्विस व्यवसायिओं के लिए बहुत ही लाभदायक अवसर है इसके लिए व्यवसायी ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Paydeer के ऑनलाइन पोर्टल Paydeer.in पर जाएँ |

पोर्टल पर आपको ऊपर टैब पर रजिस्ट्रेशन का टैब दिखाई देगा उस पर क्लीक करें | क्लीक करने के बाद सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा | इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला, ईमेल ID  भरनी होगी |  पूरी जानकारी भरने के बाद अंत में इसे सबमिट करें |

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद कंपनी की ओर से आपसे संपर्क किया जायेगा | रजिस्ट्रेशन से सबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आपको paydeer की रीटेलरशिप दी जाएगी | इसके बाद आप paydeer की बैंकिंग और फाइनेंस सर्विस प्रदान कर पाएंगे |