बिजली बिल, पानी बिल, फोन बिल जमा करने के लिए लम्बी लम्बी लाइनों में लगने का अनुभव सभी ने लिया होगा | वर्ष 2017 से पहले बिल जमा करना बहुत ही मशक्क्त का काम होता था और इसके लिए ऑफिस से छुट्टी तक लेनी पड़ती थी | लोगों की इन्हीं समस्या को समझते हुए रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक जे पद्मनाभन की सिफारिश पर नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन इंडिया (NPCI) द्वारा भारत बिल पेमेंट सर्विस (BBPS) को शुरू किया गया | बीबीपीएस एक समन्वित भुगतान प्रणाली है जिसका उद्देश्य ग्राहकों को भिन्न भिन्न प्रकार के बिल, फीस आदि का भुगतान एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाना है |
BBPS सर्विस कब शुरू हुई
लम्बे समय से देश भर में एकीकृत बिल भुगतान प्रणाली की जरुरत थी जिससे लोगों को बिना परेशानी के अपना बिल जमा करवाने में आसानी हो | वर्ष 2014 में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा एकीकृत भुगतान प्रणाली के लिए 28 नवंबर 2014 को दिशा निर्देश जारी किये गए | BBPS का निर्माण किया है नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन इंडिया ने और इसे अगस्त 2016 में लांच किया गया |
BBPS सर्विस किस तरह काम करती है
भारत बिल पेमेंट सर्विस के कार्य प्रणाली को 2 भागों में बांटा गया है जो अलग अलग तरह से कार्य करती है | पहली है BBPCU और दूसरी है BBPOU | BBPCU भारत बिल पेमेंट सर्विस की केंद्रीय इकाई है जो की सभी प्रतिभागियों के लिए नियमों और प्रक्रिया को स्थापित करने का कार्य करती है | इसके साथ ही यह BBPOU और एजेंट के मध्य डिस्प्यूट, क्लियरिंग और सेटलमेंट का कार्य करती है | दूसरी इकाई BBPOU भारत बिल पेमेंट सर्विस के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बिल भुगतान प्रणाली के सञ्चालन का कार्य करती है |
BBPS सर्विस में मिलने वाली बिल सेवाएं
BBPS सर्विस के द्वारा निम्नलिखित सर्विस एक ही स्थान पर मिल जाएगी –
- बिजली बिल
- पानी बिल
- ब्रॉडबैंड बिल
- गैस बिल पेमेंट
- स्कूल फीस
- डीटीएच
- फास्टटैग रिचार्ज
- हाउसिंग टैक्स
बीबीपीएस सर्विस की विशेषताएं
- यह आसानी से हर जगह सुलभ होने वाली सर्विस है |
- BBPS के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह भुगतान किया जा सकता है |
- नकद, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI के द्वारा भुगतान कर सकते है |
- यह एकीकृत बिल भुगतान प्रणाली है जो बिलर्स, उपभोक्ता, बैंक आदि को जोड़ती है |
बीबीपीएस सर्विस के क्या क्या लाभ है
BBPS सर्विस ने देश के लोगों के जीवन को आसान बना दिया है | बिल जमा करने के लियो लोगों को घंटो तक लम्बी लम्बी लाइनों में लगना पड़ता था वह काम अब कुछ ही मिनिटों में पूरा हो जाता है | BBPS सर्विस से पुरे देश भर की हजारों विभाग जुड़े हुए है जिसके द्वारा पानी बिल, बिजली बिल, ब्रॉडबैंड बिल, स्कूल की फीस भी आसानी से जमा हो पाती है | इसके द्वारा बिलों का भुगतान कभी भी और कहीं से भी आसानी से किया जा सकता है | अलग अलग बिल के लिए कम्पनियो या विभागों की अलग अलग वेबसाइट पर जाने की जरुरत नहीं है एक ही जगह पर आप सभी तरह के बिल आसानी से जमा करवा सकते है |
BBPS सर्विस बिल पेमेंट के लिए ग्राहक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, UPI के साथ ही ऑफलाइन भी भुगतान कर सकते है | भुगतान के साथ ही इसकी पुष्टि भी हो जाती है | BBPS के द्वारा बिल भुगतान होने से कैशलेस अर्थव्यस्था में मदद मिल रही है और समय और पैसे की भी बचत हो रही है |
बीबीपीएस का डिजिटल इंडिया में योगदान
2016 में लांच होने के बाद से BBPS से करीब 20,000 से ज्यादा संस्थान जुड़ चुके है | भारत बिल पेमेंट सर्विस द्वारा होने वाले ट्रांसजैक्शन हर साल बढ़ते जा रहे है | वित्तीय वर्ष 2017-18 में 1 करोड़ के करीब ट्रांजिक्शन हुए थे जो की 2020-21 में बढ़कर 18 करोड़ हो गए है और इनके द्वारा 3600 करोड़ रूपये का कुल ट्रांजिक्शन हुआ है |
पेडियर के साथ बीबीपीएस सर्विस का उपयोग
पेडियर भारत की अग्रणी फिनटेक कम्पनी है जिसका उद्देश्य भारत बिल पैमेंट सर्विस के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मैं भारत की बिल पेमेंट की सुविधा कोआसान बनाना है | पेडियर ने पुरे देश भर में अपने स्टोर खोले है जहाँ पर डिजिटल बिल पेमेंट सर्विस के अलावा मनी ट्रांसफर, AEPS सर्विस, इंसोयरेंस, लोन सर्विस प्रदान करती है | Paydeer बिल पेमेंट सर्विस BBPS पर आधारित है और इसके द्वारा शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपना बिल सुरक्षित तरीके से और बिना परेशानी के आसानी से जमा कर सकते है |
पेडियर के साथ आप आसानी से BBPS सर्विस की शुरुआत कर सकते है इसके लिए पेडियर के पोर्टल पर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है या कम्पनी के दिए गए नंबर पर बात करके रिटेल स्टोर खोल सकते है पेडियर रिटेल स्टोर में बहुत ही कम निवेश के साथ आप BBPS सर्विस प्रोवाइडर बन सकते है और लोगों के बिल पैमेंट सर्विस को आसान बना सकते है साथ ही अपनी आय को भी बढ़ा सकते है |