blog

Paydeer अगली पीढ़ी की ई-टिकट बुकिंग पोर्टल

नयी नयी जगहों पर घूमना सभी को पसंद होता है लेकिन घूमने के लिए टिकिट बुक करना एक बड़ा ही झंझट का काम लगता है| टिकिट विंडो की लम्बी लाइन घूमने के सारे मजे को ख़त्म कर देती है| इसके अलावा घूमने के दौरान बहुत सा समय तो अच्छा होटल ढूंढने में ही खर्च हो जाता है|

लेकिन अब हम डिजिटल क्रांति के दौर में है और देश की फिनटेक कम्पनी Paydeer ने अपनी डिजिटल सर्विस के द्वारा टिकिट बुकिंग के लिए वन स्टॉप समाधान प्रस्तुत किया है| आज के इस लेख में हम जानेंगे Paydeer service द्वारा दी जा रही टिकिट बुकिंग सर्विसेज के बारे में| 

Paydeer देश की सबसे तेजी से बढ़ रही फिनटेक कम्पनी है जो की कई तरह की फाइनेंस और बैंकिंग सर्विसेज उपलब्ध करवाती है| Paydeer ने अब पुरे देश में लोगों को पर्यटन के समय टिकिट बुकिंग और होटल बुकिंग की समस्या दूर करने के लिए अपने रिटेल स्टोर पर रेल, बस, हवाई यात्रा टिकिट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई है|

Paydeer कौन सी ई-टिकट बुकिंग सेवाएं प्रदान करेगा?

  1. रेल टिकिट बुकिंग –  भारत में आवागमन के लिए रेल एक बहुत ही अच्छा विकल्प है | रेल से हर दिन करोड़ों लोग सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंचते है| ऐसे में टिकिट लेने के लिए हमेशा लम्बी लाइन लगना स्वभाविक है| लेकिन Paydeer की सर्विस के साथ अब रेल टिकिट बुक करना बेहद आसान हो गया है| Paydeer का IRCTC के साथ करार है जिससे वह विभिन्न पैसेंजर, एक्सप्रेस, हॉलिडे स्पेशल ट्रैन के टिकिट बुक करवा सकते है| IRCTC एजेंट के रूप में रिटेलर्स अपने वॉलेट से ग्राहकों के लिए ट्रैन टिकिट बुक कर सकते है और इसके बदले में अच्छा कमीशन अर्जित कर सकते है| 
  2. बस टिकिट सर्विस – लम्बी दुरी के लिए लोग ट्रैन से सफर करना पसंद करते है लेकिन कम दुरी के लिए लोग बस के सफर को वरीयता देते है| इसके अलावा यदि ट्रैन के टिकट उपलब्ध नहीं होने पर भी लोग बस से सफर करते है| अब Paydeer स्टोर से रिटेलर्स अपने ग्राहकों के लिए बस टिकिट भी बुक कर सकते है| Paydeer का देश भर के प्रमुख बस ऑपरेटर्स से करार है इसलिए रिटेलर्स उचित कीमत पर अपने ग्राहकों के लिए बस टिकिट बूक कर  सकते है| 
  3. फ्लाइट टिकिट –   Paydeer Service के साथ अब रेल और बस टिकिट बुकिंग के साथ फ्लाइट बुक करने की भी सुविधा उपलब्ध है| Paydeer स्टोर से अब रिटेलर्स ग्राहकों के लिए राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय फ्लाइट के टिकिट बुक कर सकते है | Paydeer स्टोर पर ग्राहक अपने लिए बेस्ट रेट पर फ्लाइट टिकिट बुक कर सकते है| यहाँ पर फ्लाइट बुकिंग के लिए सबसे अच्छे विकल्प उपलब्ध है| 
  4. होटल बुकिंग – Paydeer सर्विस के द्वारा अब होटल बुकिंग करना बेहद आसान हो गया | Paydeer के पास पुरे देश भर की होटल का डेटाबेस है| जिसके आधार पर ग्राहक अपने लिए बेस्ट होटल ऑप्शन चुन सकते है और टूर के दौरान होने वाली अनावश्यक परेशानी से बच सकते है | Paydeer की टिकिट बुकिंग सर्विस से ग्राहक होटल बुकिंग के बहुत से ऑप्शन के साथ ही पा सकते है बड़ा डिस्काउंट| यहाँ पर ग्राहक अपने बजट और सुविधा के अनुसार अपने लिए उचित दर पर होटल रूम बुक कर सकते है|

Paydeer की ई-टिकिट बुकिंग सर्विस से टिकिट बुक करने के लाभ|

  • तत्काल बुकिंग – Paydeer के द्वारा रिटेलर्स ग्राहकों के लिए कभी भी ई-टिकिट बुक कर सकते है और खासकर यात्रा के अंतिम क्षणों में भी टिकिट बुक किये जा सकते है| 
  • उचित कीमत – Paydeer पर सभी टिकिट बहुत ही उचित कीमत पर उपलब्ध करवाए जाते है जिससे ग्राहकों को लाभ होता है और वह अन्य सर्विस के लिए Paydeer सर्विस का उपयोग कर सकते है| 
  • आसान एवं सुरक्षित भुगतान प्रक्रिया – Paydeer की ई-टिकिट बुकिंग सर्विस के लिए भुगतान करना बेहद आसान है और रिटेलर आसानी से भुगतान कर ग्राहकों के लिए टिकिट बुक कर सकते है|
  • पुरे भारत में सर्विस – अब देश भर में कही से भी ग्राहक अपने लिए किसी भी जगह के लिए ट्रैन, बस, फ्लाइट के टिकिट बुक कर सकते है| इसके साथ ही देश भर में कहीं भी होटल बुक कर सकते है| 
  • हेल्प डेस्क – Paydeer हेल्प डेस्क अपने रिटेलर्स की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहता है और ई-टिकिट बुकिंग की सर्विस से जुडी कोई भी परेशानी का जल्द से जल्द समाधान किया जाता है| 

Paydeer ई-टिकिट बुकिंग एजेंट कैसे बने – 

Paydeer टिकिट बुकिंग एजेंट बनना बेहद आसान है और कोई भी जनरल स्टोर, किराना, ई मित्र या अन्य दुकानदार अपनी दुकान पर Paydeer की सर्विस प्रदान कर सकते है|Paydeer की सर्विस विश्वसनीय और सुरक्षित है| इसके द्वारा रिटेलर्स अपने ग्राहक बढ़ा सकते है और कमीशन कमाकर अपनी आय को बढ़ा सकते है| 

Paydeer सर्विस प्रोवाइडर बनने के लिए रिटेलर्स Paydeer के पोर्टल पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है|इसके लिए Paydeer.in पर जाये और ऊपर टैब पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लीक करें| इसके बाद एक आवेदन फॉर्म खुलेगा| आप मांगी गई सभी जानकारियां भरकर सबमिट कर दें।

सबमिट करने के बाद कम्पनी की ओर से आपके पास कॉल आएगा और आपको रजिस्ट्रेशन से जुडी सारी जानकारी दी जाएगी| रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपने स्टोर के द्वारा लोगों के रेल बस और फ्लाइट के टिकिट बुक कर सकते है और अच्छा कमीशन कमा सकते है|