मोटर वाहन बीमा सभी वाहनों के लिए अनिवार्य है | यदि आप दोपहिया, चारपहिया और वाणिज्यिक वाहनों के लिए वाहन बीमा किसी भी क्षतिपूर्ति या नुकसान के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है | यह सभी वाहनों के लिए अति महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है | अब Paydeer रिटेल स्टोर पर आप बहुत सी सर्विसेज के साथ ही वाहन बीमा करवा सकते है | अनिश्चितता कभी भी घट सकती है इससे बचने के लिए आपको पहले से ही इसके सुरक्षा प्रबंध कर लेना चाहिए | Paydeer इन्स्योरेन्स सर्विस के द्वारा वाहन को किसी भी तरह के नुकसान से सुरक्षा मिलती ही है साथ ही तृतीय पक्ष को होने वाली आकस्मिक नुकसान, चोट या मृत्यु के खिलाफ भी सुरक्षा प्रदान करता है |
बीमा सर्विस के प्रकार|
Paydeer सर्विस के द्वारा निम्नलिखित बीमा सर्विस दी जाती है –
दोपहिया वाहन बीमा – दोपहिया वाहन बीमा में सभी तरह के दोपहिया वाहन मोटरसाइकिल स्कूटर का इंश्योरेंस किया जाता है जिसमें वाहन को होने वाले किसी भी तरह के नुकसान से सुरक्षा प्रदान की जाती है इसके अलावा तृतीय पक्ष को होने वाले नुकसान के विरुद्ध भी कवर दिया जाता है | Paydeer पर ग्राहकों के लिए वाहन बीमा के लिए कई विकल्प होते है | इनमें से रिटेलर की मदद से ग्राहक सुविधा अनुसार अपने लिए बेस्ट इंश्योरेंस चुन सकते है |
कार बीमा सर्विस – दुर्घटना कभी भी घट सकती है ऐसे में सुरक्षा के लिए कार बीमा कराना बेहद जरुरी है | Paydeer सर्विस में कार बिमा में किसी भी तरह की क्षति और नुकसान को कवर किया जाता है साथ ही यह तृतीय पक्ष के नुकसान को भी कवर करता है और ग्राहक की चिंताओं को दूर करता है | Paydeer सर्विस में रिटेलर्स ग्राहक को अच्छा इन्स्योरेन्स चुनने के लिए गाइड कर सकते है और एक अच्छा विकल्प चुनने में मदद कर सकते है |
वाणिज्यिक वाहन बीमा – वैसे तो हर तरह के वाहन के लिए वाहन बीमा की जरुरत होती है लेकिन खासकर वाणिज्यिक वाहनों के लिए बीमे की खास जरुरत होती है | कमर्शियल वाहन के साथ क्षतिपूर्ति होने की सम्भावना भी अधिक होती है ऐसे में वाहन का बीमा करा लेने से वाहन मालिक को अचानक होने वाली दुर्घटनों के रूप में होने वाले नुकसान से सुरक्षा मिलती है |
वाहन मोटर बीमा में क्या क्या शामिल है –
नीचे उन कारणों को दिया जा रहा है जिनसे वाहन को नुकसान होने को वाहन मोटर बीमा में शामिल किया गया है –
- आग
- दंगा
- दुर्घटना
- चोरी
- आतंकवाद
- प्राकृतिक आपदा
वाहन बीमा क्यों कराना चाहिए|
विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक सर्वे के अनुसार भारत में हर साल 4 लाख से भी अधिक दुर्घटना होती है जो की बहुत अधिक है | कोई भी वाहन लेते समय कोई भी यह तो कभी भी नहीं चाहेगें की वह कोई दुर्घटना शिकार हो या वह चोरी हो जाये या किसी अन्य तरह का नुकसान उसे हो | लेकिन यह सब चीजें किसी के हाथ में नहीं है ऐसे में इन दुर्गटना एवं अन्य हानियों से बचने के लिए वाहन बीमा सबसे बेहतर विकल्प है | इन्स्योरेन्स द्वारा नुकसान के विरद्ध इन्स्योरेन्स कवर मिलता है जिससे वाहन स्वामी आर्थिक नुकसान से बच सकते है |
Paydeer पर इन्स्योरेन्स के लाभ|
Paydeer वाहन बीमा सर्विस प्रदान करने वाली अग्रणी फिनटेक कम्पनी है जो अपने पोर्टल द्वारा सभी तरह के वाहनों के लिए इन्स्योरेन्स की सर्विस प्रदान करती है | कोई भी व्यक्ति Paydeer रिटेल स्टोर पर जाकर अपने वाहन का बीमा करवा सकता है | Paydeer सर्विस पर इन्स्योरेन्स करवाने की प्रक्रिया बेहद आसान है और paydeer रिटेलर की मदद से बहुत ही आसान प्रक्रिया द्वारा बेहद कम समय में इसे किया जा सकता है | ग्राहकों को जहाँ बेहद आकर्षक और कम प्रीमियम पर वाहन बीमा की सुविधा मिलती है वहीं दूसरी ओर रिटेलर इसके बदले अच्छा कमीशन अर्जित कर सकते है |
Paydeer इन्स्योरेन्स सर्विस प्रोवाइडर कैसे बनें|
लोगों को डिजिटल रूप से बैंकिंग और वित्तीय सुविधाएं प्रदान करने के साथ ही लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अब Paydeer कम्पनी हर गाँव और शहर में अपने डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर बनाने जा रही है | पेडियर की सर्विस को कोई भी छोटी दुकान से शुरू किया जा सकता है | इसमें निवेश को भी बेहद कम रखा गया है जिससे ग्रामीण युवा गांव में ही बैंकिंग, इंश्योरेंस और अन्य वित्तीय सर्विस को देकर आसानी से लाभ अर्जित कर सकते है|
पेडियर में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बेहद आसान है और इसके ऑनलाइन पोर्टल Paydeer.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है या फिर वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर बात करके ऑफलाइन भी पेडियर में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है|